अफगानिस्तान पर बैठक करेंगे भारत, चीन और रूस

अफगानिस्तान पर बैठक करेंगे भारत, चीन और रूस

बीजिंग : भारत, चीन और रूस गुरुवार को यहां अफगानिस्तान पर त्रिपक्षीय बैठक करेंगे। इसमें अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद पैदा हो रही स्थिति पर चर्चा की जाएगी।

तीन प्रमुखों देशों की यह बैठक पिछले साल अफगानिस्तान पर भारत-चीन संवाद के बाद हो रही है। इस बैठक में उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नेहचल संधू भारतीय प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व करेंगे। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग ली ने कहा कि अफगानिस्तान की स्थिति क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता से जुड़ी हुई है।

उन्होंने कहा, ‘अफगानिस्तान के निकट पड़ोसी के तौर पर चीन इस क्षेत्र के देशों तथा अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार है।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 16, 2014, 00:16

comments powered by Disqus