भारत और चीन आज करेंगे रणनीतिक वार्ता

भारत और चीन आज करेंगे रणनीतिक वार्ता

ज़ी मीडिया ब्यूरो
बीजिंग : भारत और चीन के शीर्ष राजनयिक आज यहां छठी रणनीतिक वार्ता करेंगे जिसमें द्विपक्षीय संबंधों की स्थिति का जायजा लिया जाएगा और संबंधों में सुधार के लिए नई पहल की संभावना तलाशी जाएगी। विदेश सचिव सुजाता सिंह शनिवार को बीजिंग पहुंची। वह अपने चीनी समकक्ष और उप विदेश मंत्री लियु झेनमिन के साथ बातचीत की सह अध्यक्षता करेंगी। अधिकारियों ने कहा कि दोनों पक्ष समूचे द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे। इसमें भारत-चीन मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान के तहत इस साल के उत्तरार्ध में नेतृत्व स्तर की यात्रा की योजना भी शामिल है।

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हांग लेई ने कहा है कि दोनों पक्ष द्विपक्षीय संबंधों, उच्चस्तरीय आदान-प्रदान, व्यावहारिक सहयोग और पारस्परिक चिंता के अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर आदान-प्रदान करेंगे। वार्ता के बाद सिंह चीनी विदेश मंत्री वांग यी से मुलाकात करेंगी। इस साल के अंत तक अमेरिका नीत नाटो के अपने सैनिकों को हटाने के बाद युद्ध प्रभावित अफगानिस्तान में स्थिरता को लेकर पारस्परिक चिंता समेत 35 अरब डॉलर से अधिक के व्यापार घाटे को लेकर भारत की बढ़ती व्याकुलता का मुद्दा भी उठाए जाने की संभावना है।

भारत की ही तरह चीन भी अफगानिस्तान में तालिबान और अलकायदा की वापसी को लेकर चिंतित है। उसका चीन के मुस्लिम उयगुर शिनजियांग प्रांत में अस्थिरताकारी प्रभाव हो सकता है। भारत के एक बार फिर व्यापार घाटे पर अपनी चिंता जताने की उम्मीद है और उसे चीनी बाजारों में आईटी और फार्मास्यूटिकल उत्पादों के लिए बड़े मौके देखने के अतिरिक्त चीन से निवेश की उम्मीद है। सिंह के अपने चीनी वार्ताकारों के साथ समूचे चीन में एक साल तक चलने वाले भारत की झलकियां महोत्सव को अंतिम रूप देने की उम्मीद है।

(एजेंसी)

First Published: Monday, April 14, 2014, 10:37

comments powered by Disqus