चुनाव से पहले सील हो सकती है भारत-नेपाल सीमा

चुनाव से पहले सील हो सकती है भारत-नेपाल सीमा

काठमांडो/नई दिल्ली : नेपाल में आगामी 19 नवंबर को होने वाले संविधान सभा के चुनाव को देखते हुए भारत और नेपाल ने सीमा पर चौकसी और परस्पर सहयोग बढ़ा दिया है ताकि अवैध गतिविधियों पर काबू किया जा सके। चुनाव से तीन या चार दिन पहले सीमा को सील किए जाने की संभावना है।

खुली सीमा होने के कारण भारत चाहेगा कि नेपाल में सहज चुनावी प्रक्रिया संपन्न हो। भारत ने चुनाव के लिए 900 वाहनों के साथ ही नेपाल को कई दूसरी मदद दी है।

नयी दिल्ली में यह विचार है कि चीन महसूस करता है कि नेपाल में सहज राजनीतिक प्रक्रिया महत्वपूर्ण है क्योंकि किसी भी तरह की अस्थिरता तिब्बत को प्रभावित कर सकती है।

नयी दिल्ली यह भी नहीं मानता कि भारत नेपाल के चुनाव में मुद्दा नहीं है, हालांकि सीपीएन-माओवादी ने इसको लेकर प्रयास किए हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 8, 2013, 21:39

comments powered by Disqus