Last Updated: Saturday, December 7, 2013, 08:55
वाशिंगटन : अमेरिका ने आज कहा कि भारत और पाकिस्तान को संबंध बेहतर बनाने का प्रयास जारी रखना चाहिए तथा वार्ता की गति और दायरा का निर्णय करना दोनों देशों पर निर्भर करता है।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मैरी हार्फ ने यहां संवाददाताओं से कहा, हमने हमेशा ही कहा है कि हम मानते हैं कि उन्हें संबंध बेहतर बनाने का प्रयास जारी रखना चाहिए। उन्हें इन मुद्दों पर मिलकर काम करना चाहिए और आशा करते हैं कि वे निश्चित रूप से ऐसा करेंगे। उन्होंने कहा, हम इस मुद्दे पर बहुत स्पष्ट रहे हैं कि इस पर चर्चा सीधे तौर पर पाकिस्तान और भारत के बीच होनी चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 7, 2013, 08:55