भारत का उभरता मध्यम वर्ग US से कर रहा प्रतिस्पर्धा: ओबामा

भारत का उभरता मध्यम वर्ग US से कर रहा प्रतिस्पर्धा: ओबामा

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि ब्राजील से लेकर भारत तक मध्यम वर्ग एक उभरते वर्ग के रूप में अमेरिकियों से प्रतिस्पर्धा कर रहा है और नए राष्ट्र लोकतंत्र तथा बाजार अर्थव्यवस्था को अपना रहे हैं। ऐसे में अमेरिका को इस नयी वैश्विक व्यवस्था का जवाब देने के लिए तैयार रहना होगा।

ओबामा ने न्यूयार्क में वेस्ट प्वाइंट में अमेरिकी सैन्य अकादमी को संबोधित करते हुए कहा, विश्व काफी तेज गति से बदल रहा है। इससे अवसर पैदा होते हैं लेकिन नए खतरे भी। उन्होंने कहा, हम सभी यह अच्छी तरह जानते हैं कि 9/11 के बाद किस प्रकार तकनीक और भूमंडलीकरण ने उस ताकत को लोगों के हाथों में पहुंचा दिया है जो पहले केवल राष्ट्रों के लिए आरक्षित थी। इसने नुकसान पहुंचाने की आतंकवादियों की क्षमता को भी बढ़ा दिया है।

ओबामा ने कहा, पूर्व सोवियत राष्ट्र के प्रति रूस की कार्रवाई ने यूरोप के देशों को बेचैन कर दिया है जबकि चीन की बढ़ती अर्थव्यवस्था और सैन्य पहुंच ने पड़ोसियों को चिंता में डाल दिया है। उन्होंने कहा, ब्राजील से लेकर भारत तक उभरता मध्यम वर्ग खुद हमसे प्रतिस्पर्धा कर रहा है और विभिन्न देशों की सरकारें वैश्विक मंचों पर अपनी अधिक हिस्सेदारी मांग रही हैं।

ओबामा ने कहा, और विकासशील राष्ट्र लोकतंत्र तथा बाजार अर्थव्यवस्था को अपना रहे हैं, 24 घंटों के समाचारों और सोशल मीडिया ने जातीय संघर्ष, विफल राष्ट्रों और लोकप्रिय आंदोलनों की अनदेखी को असंभव बना दिया है जिस पर कि एक पीढ़ी पहले केवल उड़ती सी नजर डाली जाती थी।

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, इस नए विश्व पर प्रतिक्रिया जाहिर करना आपकी पीढ़ी की जिम्मेदारी होगी। जिस सवाल का हम सामना कर रहे हैं, उसी सवाल का आपको सामना करना होगा.. .लेकिन यह ये सवाल नहीं है कि क्या अमेरिका इसकी अगुवाई करेगा बल्कि यह सवाल है कि हम कैसे अगुवाई करेंगे। न केवल अपनी शांति और समृद्धि को सुरक्षित करने के लिए बल्कि विश्व में शांति और समृद्धि के विस्तार के लिए हमें इन सवालों का सामना करना होगा। ओबामा ने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका का अलग थलग हो जाना कोई विकल्प नहीं है।

उन्होंने कहा, यह पूरी तरह सच है कि 21वीं सदी में, अमेरिका का अलग थलग पड़ना कोई विकल्प नहीं है। यदि परमाणु सामग्री को सुरक्षित नहीं रखा जाता है तो यह अमेरिकी शहरों के लिए खतरा पैदा कर सकता है। उन्होंने कहा, सीरियाई युद्ध सीमाओं के परे तक फैल गया है।

युद्धग्रस्त समूहों की हम तक पहुंचने की क्षमता बढ़ रही है। क्षेत्रीय आक्रामकता जो बढ़ रही है यदि उसे रोका नहीं गया तो यह अंतत: हमारे सहयोगियों को प्रभावित करेगी और अंतत: हमारी सेना तक पहुंच सकती है....फिर चाहे यह आक्रामकता दक्षिणी यूक्रेन में हो दक्षिणी चीन सागर में हो या दुनिया के किसी अन्य हिस्से में हो। ओबामा ने कहा, मेरा यह मानना है कि व्यापक स्वतंत्रता और सहिष्णुता वाली वैश्विक व्यवस्था न केवल नैतिक रूप से जरूरी है बल्कि यह हमें सुरक्षित रखने में मदद करती है।

First Published: Wednesday, May 28, 2014, 22:12

comments powered by Disqus