भारत को मोदी के वीजा मुद्दे को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना चाहिए: यूएस

भारत को मोदी के वीजा मुद्दे को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना चाहिए: यूएस

भारत को मोदी के वीजा मुद्दे को पीछे छोड़कर आगे बढ़ना चाहिए: यूएसवाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के एक पूर्व सहयोगी ने कहा है कि उनका देश नरेन्द्र मोदी के वीजा मुद्दे को पीछे छोड़ने और आगे बढ़ने को तैयार है। साथ ही, यह सुझाव भी दिया है कि भारत को संबंधों में नई जान फूंकने के लिए भी कदम उठाना चाहिए।

व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में दक्षिण एशिया मामलों के वरिष्ठ निदेशक के तौर पर करीब तीन साल तक सेवा दे चुके अनीश गोयल ने कहा है कि प्रधानमंत्री चुने गए मोदी और उनकी पार्टी यदि अमेरिका के साथ अपने संबंधों के बारे में गंभीरता दिखाती है तो भारत-अमेरिका संबंध बेहतर हो सकते हैं।

गोयल ने कहा, अमेरिका मोदी को वाशिंगटन आने का न्योता देकर पहला कदम उठा चुका है, जो भाजपा की चुनावी जीत के बाद बिल्कुल सही बात है। गौरतलब है कि 2002 के दंगों के बाद हुए कथित मानवाधिकार उल्लंघनों के आधार पर वर्ष 2005 में अमेरिकी विदेश विभाग ने अमेरिका की यात्रा के लिए मोदी का वीजा रद्द कर दिया था।
(एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 20, 2014, 19:52

comments powered by Disqus