Last Updated: Friday, November 8, 2013, 17:07

वाशिंगटन : अगले छह माह में पांच दक्षिण एशियाई देशों - भारत, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, मालदीव और नेपाल में चुनाव होने जा रहे हैं और अमेरिका ने कहा है कि भारत के साथ उसकी साझेदारी बढ़ती रहेगी।
अमेरिकी विदेश उपमंत्री एवं दक्षिण एवं मध्य एशिया मामलों की प्रभारी निशा देसाई बिस्वाल ने गुरुवार को कहा, ‘‘स्पष्ट तौर पर, क्षेत्र में प्रमुख साझेदारियों में से एक अमेरिका और भारत के बीच की सामरिक साझेदारी है। और यह एक साझेदारी है जहां हमने प्रगति करना और बढ़ना जारी रखा है जबकि अगले छह माह के दौरान वे राजनीतिक संक्रमण से गुजर रहे हैं।’’
निशा ने कहा, ‘‘साफ तौर पर हम आने वाले महीनों में दक्षिण एशिया में ढेर सारे राजनीतिक संक्रमण देखेंगे। मुझे लगता है कि अगले छह महीनों में पांच चुनाव होने वाले हैं।
निशा ने कहा, ‘‘यह क्षेत्र के लिए बहुत अहम वक्त है। और मैं जिस चीज की बाट जोह रही हूं वह इन तमाम देशों के साथ अमेरिका का बहुत गहन संवाद है।’’
निशा बुधवार को दोहा से लौटी हैं जहां उन्होंने मध्य कमान के कमांडरों और दक्षिण एवं मध्य एशिया के अमेरिकी राजदूतों के लिए सेंटोम के मिशन प्रमुख सम्मेलन में शिरकत की।
उन्होंने कहा कि यूएसएआईडी में उनके अतीत के अनुभव ने विदेश विभाग में नया परिप्रेक्ष्य लाया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 8, 2013, 17:07