Last Updated: Monday, June 2, 2014, 21:55
काबुल: अफगानिस्तान के पश्चिमी हेरात प्रांत में कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने सोमवार को एक भारतीय नागरिक का अपहरण कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। हेरात के गवर्नर के प्रवक्त एहसानुल्ला हयात ने भारतीय नागरिक का अपहरण होने की पुष्टि की और बताया कि वह किसी विदेशी संस्था के लिए काम करते थे।
उन्होंने बताया कि भारतीय नागरिक को हेरात के जेंदा जान जिले से अपहृत किया गया और बताया कि पुलिस ने अपहृत युवक को छुड़ाने के लिए एक अभियान शुरू कर दिया है। अब तक इस अपहरण की हालांकि किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। जेंदा जान जिले के एक अधिकारी ने बताया कि अपहृत युवक सोमवार को अपराह्न एक परियोजना के कार्य का जायजा लेने वहां पहुंचे थे। उसी समय उनका अपहरण कर लिया गया।
इस बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह अफगानिस्तान में मौजूद अधिकारियों से संपर्क बनाए हुए है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने कहा कि अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में एक गैर सरकारी संगठन के लिए काम करने वाले एक भारतीय नागरिक का अपहरण कर लिया गया है। अफगानिस्तान में मौजूद भारतीय दूतावास स्थानीय अधिकारियों से इस मामले पर संपर्क में है।
इससे पहले सोमवार को ही विदेश मंत्री सुषमा स्वराज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलीं। सुषमा के साथ विदेश सचिव सुजाता सिंह भी थीं। सुजाता सुरक्षा हालात का जायजा लेकर अफगानिस्तान से लौटी हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 2, 2014, 21:55