पूर्व पत्नी की हत्या के आरोप में भारतीय अमेरिकी दंपती गिरफ्तार

पूर्व पत्नी की हत्या के आरोप में भारतीय अमेरिकी दंपती गिरफ्तार

वाशिंगटन : पति की 49 वर्षीय पूर्व पत्नी की हत्या के आरोप के मामले में अमेरिका में एक भारतीय अमेरिकी दंपती को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि वाशिंगटन डीसी के उपनगर जर्मनटाउन में प्रीता पॉल गब्बा की हत्या के आरोप में बलदेव तनेजा (62 वर्ष), और उसकी पत्नी रमिन्दर कौर (63 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है। प्रीता, तनेजा की पूर्व पत्नी थी। मोंटगोमरी काउंटी पुलिस ने 12 अक्टूबर को प्रीता को मृत घोषित कर दिया। इससे पहले पुलिस को लोगों ने इलाके में गोली की आवाज सुने जाने की खबर दी थी।

पुलिस के मुताबिक, कई प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने घटनास्थल पर एक महिला को देखा लेकिन पुलिस के वहां पहुंचने से पहले ही वह चली गयी थी। उन्होंने बताया कि टेनेसी के नैशविले में रहने वाले तनेजा को घरेलू मामले को लेकर 10 अक्तूबर को मोंटगोमेरी काउंटी की अदालत में उपस्थित होना था। लेकिन वह सुनवाई के दौरान वहां उपस्थित नहीं हुआ।

पुलिस की जांच से पता चला कि तनेजा और रमिंदर 11 तथा 12 अक्तूबर को मोंटगोमरी काउंटी में थे। दोनों ने 28 सितंबर को नैशविले से दो पिस्तौलें भी खरीदी थीं। सूचना और तथ्यों के आधार पर दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ और 13 अक्तूबर को उन्हें नैशविले में गिरफ्तार कर लिया गया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 16, 2013, 09:33

comments powered by Disqus