Last Updated: Thursday, April 24, 2014, 10:25
वाशिंगटन : अमेरिका में चीन और फिलिपींस के बाद भारतीय-अमेरिकी तीसरा सबसे बड़ा एशियाई समुदाय हैं जिनकी जनसंख्या 33 लाख 40 हजार है। सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस द्वारा जारी एशियाई-अमेरिकी जनसंख्या की जनसांख्यिकी रिपोर्ट के अनुसार 21वीं सदी के पहले 12 वर्ष में भारतीय मूल के अमेरिकियों की जनसंख्या 76 प्रतिशत बढ़ी।
अमेरिका में एशियाई-अमेरिकी जनसंख्या का सबसे बड़ा समूह चीनी-अमेरिकी (22 प्रतिशत) हैं जिनकी जनसंख्या 41 लाख है। इस मामले में फिलिपींस मूल के अमेरिकी दूसरे स्थान (19 प्रतिशत) पर आते है। उनकी जनसंख्या 35 लाख 90 हजार है जबकि भारतीय मूल के अमेरिकियों की संख्या 33 लाख 40 हजार (18 प्रतिशत) है।
इस सूची में जापानी-अमेरिकी छठे स्थान पर हैं जबकि एक समय वे शीर्ष दो एशियाई अमेरिकी समुदायों में शामिल थे। शीर्ष छह समूहों में चीन, फिलिपींस, भारत, वियतनाम, कोरिया और जापान मूल के अमेरिकी शामिल हैं। एशियाई-अमेरिकी निवासियों का 85 प्रतिशत हिस्सा इन्हीं समूहों से संबंधित है। भारतीय-अमेरिकियों की सर्वाधिक जनसंख्या तीन राज्यों-कैलिफोर्निया (19 प्रतिशत), न्यूयार्क (12 प्रतिशत) और न्यू जर्सी (10 प्रतिशत) में रहती है। भारतीय-अमेरिकी समुदाय में सर्वाधिक संख्या हिंदुओं (51 प्रतिशत) की है। इसके बाद इसाई (18 प्रतिशत), मुस्लिम (10 प्रतिशत), सिख (पांच प्रतिशत), जैन (दो प्रतिशत) और बौद्ध (एक प्रतिशत) आते हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 24, 2014, 10:25