`दुनिया में हथियारों का सबसे बड़ा खरीददार हैं भारत`

`दुनिया में हथियारों का सबसे बड़ा खरीददार हैं भारत`

पेरिस: भारत दुनिया में हथियारों का सबसे बड़ा खरीददार बना हुआ है और पिछले पांच साल के दौरान उसने अपने करीबी प्रतिद्वन्द्वियों की तुलना में तीन गुणा अधिक हथियार खरीदे हैं। स्विडन के एक थिंक टैंक ने यह बात कही है।

स्टाकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (एसआईपीआरआई) के अनुसार, 2009 से 2013 में पिछले पांच वषरे की तुलना में हथियारों की बिक्री में 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

संस्था ने कहा कि 2004 से 2008 की तुलना में पिछले पांच वर्ष में भारत में हथियार के आयात में 111 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। वैश्विक हथियार के आयात में भारत की हिस्सेदारी 7 प्रतिशत से बढकर 14 प्रतिशत दर्ज की गई। भारत ने 2010 में दुनिया में हथियारों के सबसे बड़े खरीददार के रूप में चीन को पीछे छोड़ दिया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 17, 2014, 16:54

comments powered by Disqus