Last Updated: Monday, January 13, 2014, 23:18

इस्लामाबाद : भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह की ओर से नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम के उल्लंघन को लेकर आगाह किए जाने के बाद पाकिस्तानी सेना ने सोमवार को कहा कि इस तरह के ‘उकसाने वाले’ बयान नुकसानदेह हो सकते हैं।
पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा ने एक बयान में कहा कि सिंह का बयान ‘जमीनी हकीकत से उलट है।’ सेना के मुख्य प्रवक्ता मेजर जनरल आसिम बाजवा ने बयान में कहा, ‘इस तरह के आरोप और उकसाने वाले बयान अफसोसनाक और नुकसानदेह हैं।’ बयान में कहा गया है कि पाकिस्तानी सेना नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम समझौते का सम्मान करती है।
पाकिस्तानी सेना ने कहा, ‘24 दिसंबर, 2014 को सैन्य संचालन महानिदेशकों के बीच बैठक के बाद नियंत्रण रेखा पर स्थिति में काफी सुधार हुआ है।’ (एजेंसी)
First Published: Monday, January 13, 2014, 23:18