Last Updated: Thursday, February 20, 2014, 21:33
दुबई : संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एक भारतीय नागरिक को मौत की सजा सुनाई गई है। सजा पाए व्यक्ति ने पिछले वर्ष अपनी पत्नी की हत्या कर दी और एक पाकिस्तानी नागरिक की मदद से शव को ठिकाने लगा दिया था।
गल्फ न्यूज के मुताबिक, आरए (28) के रूप में पहचाने गए पाकिस्तानी नागरिक को भी मौत की सजा सुनाई गई है। दोनों को दुबई की एक अदालत ने बुधवार को सजा सुनाई। भारतीय नागरिक को भी उसके नाम के प्रथमाक्षर एबी (23) के रूप में पहचान की गई है। एक बांग्लादेशी मजदूर ने दुबई के अल अइन रोड पर कचरे की थैली में शव पाया।
पुलिस को इस मामले का पता तब चला जब पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार किया गया। यह घटना 11 मार्च 2013 को घटी थी। आरए ने बताया कि एबी ने मुझे अपने घर पर बुलाया और मुझसे कहा कि उसे हवाई अड्डा पहुंचा दे। जब मैं वहां पहुंचा तब वह असामान्य हरकतें कर रहा था। उसने कहा कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है और उसका शव कमरे में पड़ा है। जब मैं वहां गया तो मैंने पाया कि महिला जीवित है। इसलिए मैंने उसका गला दबाया। इसके बाद दोनों ने महिला के शव को दुबई-अल अइन रोड पर स्थित एक फर्म के समीप फेंक दिया। बाद में आरए ने एबी को हवाई अड्डा पहुंचा दिया। आरए ने पुलिस को बताया कि उसने मुझे एक सोने की चेन दी और मुझसे हवाई टिकट खरीदने को कहा। उन लोगों के बीच झगड़ा था। वह तलाक नहीं दे सकता था, क्योंकि वह गुजारा खर्च देने में असमर्थ था। सजा की घोषणा किए जाते समय वह अदालत में हाजिर नहीं था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 20, 2014, 21:33