Last Updated: Thursday, October 3, 2013, 19:54
न्यूयॉर्क: अमेरिका के एक संघीय न्यायाधीश ने भारतीय राजनयिक की बेटी कृतिका विश्वास की ओर से न्यूयॉर्क सिटी और पुलिस के खिलाफ दायर याचिका खारिज करने से इंकार कर दिया है।
कृतिका को साल 2011 में अपने शिक्षक को अश्लील ईमेल भेजने के संदेह में एक दिन के लिए जेल भेज दिया गया था। इसी मामले में कृतिका ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस के खिलाफ मुकदमा किया है।
न्यूयार्क के दक्षिणी जिले में स्थित अमेरिकी जिला अदालत के न्यायाधीश जॉन कोएल्ट ने 78 पृष्ठों के आदेश में कहा कि कृतिका के मामले को खारिज नहीं किया जाएगा जैसा कि न्यूयॉर्क सिटी, न्यूयॉर्क पुलिस विभाग तथा न्यूयॉर्क का शिक्षा विभाग चाहता था।
कृतिका ने 15 लाख डॉलर के हर्जाने की मांग को लेकर याचिका दायर की है। उनका आरोप है कि पुलिस ने उन्हें गलत ढंग से जेल में बंद किया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 3, 2013, 19:54