Last Updated: Tuesday, December 3, 2013, 09:22
ढाका : बांग्लादेश में पांच जनवरी को आम चुनावों से पहले पैदा अनिश्तिताओं के बीच भारतीय विदेश सचिव सुजाता सिंह द्विपक्षीय बातचीत के लिए चार दिसंबर को यहां आएंगी।
सुजाता के यहां पहुंचने के दो दिन बाद संयुक्त राष्ट्र के सहायक सचिव आस्कर फर्नांडीज तारांको बांग्लादेश का अपना दौरा शुरू करेंगे।
अधिकारियों ने कहा कि उनकी यात्रा की कम समय में व्यवस्था की गई है। विदेश मंत्रालय के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने बीडीन्यूज24 से उनके दौरे की पुष्टि की लेकिन उनकी बातचीत के बारे में नहीं बताया।
अधिकारी ने कहा कि वह केवल एक दिन के लिए यहां होंगी और पांच दिसंबर को ढाका से रवाना होंगी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 3, 2013, 09:22