अमेरिका की ही तरह भारतीय यहूदी यहां निभाएं सक्रिय भूमिका: राजदूत

अमेरिका की ही तरह भारतीय यहूदी यहां निभाएं सक्रिय भूमिका: राजदूत

इजराइल : एक उच्चस्तरीय भारतीय राजनयिक ने कहा है कि इस्राइल में भारतीय-यहूदियों को ठीक वैसी ही भूमिका निभानी चाहिए जिस तरह की भूमिका भारतीय और यहूदी लोगों ने अमेरिका और भारत के बीच दोस्ती को मजबूत करने के लिए निभाई थी।

इजराइल में भारत के राजदूत जयदीप सरकार ने कहा, आपकी नसों में दौड़ने वाला भारतीय खून आपको इस बात की क्षमता प्रदान करता है कि आप विभिन्न मतों और पंथों को मानने वाले लोगों को एकसाथ लाकर उनके बीच की दूरियां खत्म कर सकें।

इसलिए मुझे लगता है कि आपके और भारतीय समुदाय के अलावा कोई ऐसा समूह नहीं है जो भारत और इस्राइल के लोगों के बीच मैत्री का पुल बांधने की नींव बन सकें। हाल ही में आयोजित भारतीय-यहूदी राष्ट्रीय अधिवेशन में चार समुदायों बेन इस्राइल, बगदादी, कोचिनी, ब्नेई मेनाशे के भारतीय-यहूदी लोग एकसाथ शामिल हुए।

इस अधिवेशन में सरकार ने कहा, आपको वही भूमिका यहां निभानी है जो भारतीय और यहूदियों ने अमेरिका में निभाई है। इस्राइल में चार विभिन्न समुदायों के 80 हजार भारतीय-यहूदी रह रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 6, 2013, 16:28

comments powered by Disqus