सिंगापुर मेट्रो में लड़की से छेड़छाड़ करने पर भारतीय को जेल

सिंगापुर मेट्रो में लड़की से छेड़छाड़ करने पर भारतीय को जेल

सिंगापुर : सिंगापुर मेट्रो रेल में एक लड़की का उत्पीड़न करने पर एक भारतीय पुरूष को चार माह कैद की सजा सुनाई गई है। जैव तकनीकविद जयरामन कानन को कल इस मामले में दोषी ठहराया गया। उसपर पिछले साल अगस्त में सिंगापुर मास रेपिड ट्रांजिट रेल में 19 वर्षीय लडकी की अस्मिता भंग करने के लिए आपराधिक बल प्रयोग का आरोप था।

बचावकर्ता को दो साल तक की जेल या जुर्माना या फिर दोनों ही हो सकते हैं। स्ट्रेट्स टाईम्स की खबर के अनुसार, जयरामन ने चोआ चू कांग और ब्यूकिट बेटोक स्टेशनों के बीच ट्रेन में यात्रा करने के दौरान पीड़िता के साथ यौन र्दुव्‍यवहार किया था। लड़की ने पीछे मुड़कर उसे चांटा मारा और ट्रेन कर्मचारियों को सूचित किया। पुलिस ने जयरामन को इस घटना के बाद गिरफ्तार कर लिया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 19, 2014, 23:46

comments powered by Disqus