भारतीय तेल टैंकर में विस्फोट, 7 चीनी कामगारों की मौत

भारतीय तेल टैंकर में विस्फोट, 7 चीनी कामगारों की मौत

बीजिंग : पूर्वी चीन में आज एक भारतीय तेल टैंकर में विस्फोट होने और आग लग जाने से 7 चीनी कामगार मारे गए। जिस वक्त टैंकर में विस्फोट हुआ, उस वक्त एक शिपयार्ड में उसकी मरम्मत की जा रही थी। प्रांतीय कार्य सुरक्षा निगरानी ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने कहा कि विस्फोट सुबह करीब 7:20 बजे उस वक्त हुआ जब झेजियांग प्रांत के झूशान शहर के हाइझू शिपयार्ड में कामगार टैंकर की मरम्मत कर रहे थे।

प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना में मारे गए सभी लोग चीन के थे। तेल रिसाव की कोई रिपोर्ट नहीं है। सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की रिपोर्ट के मुताबिक जिस वक्त 50,000 टन तेल ढोने की क्षमता वाले तेल टैंकर में विस्फोट हुआ उस वक्त उस पर लदा सारा तेल उतार लिया गया था। ‘शिन्हुआ’ के मुताबिक, घटना का कारण पता लगाने के लिए जांच जारी है। सरकारी ‘सीसीटीवी’ ने बताया कि धधकती आग से विस्फोट हुआ ,पर ब्योरा नहीं दिया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 28, 2014, 17:47

comments powered by Disqus