ब्रिटेन में घर में मृत मिला भारतीय मूल का कपल

ब्रिटेन में घर में मृत मिला भारतीय मूल का कपल

लंदन : पश्चिमी लंदन के बाहरी इलाके में पंजाबी बहुल साउथहॉल उपनगर में भारतीय मूल का एक दंपति अपने घर में मृत पाया गया। पुलिस ने आज बताया कि संजीव कुमार उर्फ सतबीर सिंह (36) तथा उसकी पत्नी पूनम (35) के शव शुक्रवार को वेस्टर्न रोड स्थित उनके घर में पाए गए। इनमें सतबीर का शव फंदे से लटका मिला।

स्कॉटलैंड यार्ड के अनुसार पोस्टमॉर्टम से खुलासा हुआ कि पूनम को गला दबाकर मारा गया, जबकि उसके पति की मौत फांसी के चलते हुई। कुमार की मौत को शुरू से ही संदिग्ध नहीं माना जा रहा है। उसकी मौत को आत्महत्या माना जा रहा है।

दंपती के परिजनों को सूचित कर दिया गया है और पुलिस ने पुष्टि की है कि वह इन मौतों के सिलसिले में किसी की तलाश नहीं कर रही है। स्कॉटलैंड यार्ड के अधिकारी महिला की मौत को हत्या के नजरिए से देख रहे हैं। स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार हो सकता है कि कुमार ने गला घोंटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी हो और उसके बाद उसने अपनी जान दे दी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 1, 2013, 20:40

comments powered by Disqus