भारतीय मूल के अमेरिकी डॉक्टर को प्रतिष्ठित पुरस्कार

भारतीय मूल के अमेरिकी डॉक्टर को प्रतिष्ठित पुरस्कार

वाशिंगटन : अमेरिकी स्वास्थ्य क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए भारतीय मूल के एक अमेरिकी डॉक्टर को प्रतिष्ठित ‘आउटस्टैंडिंग अमेरिकन बाई च्वाइस’ पुरस्कार के लिए चुना गया है। प्रतिष्ठित प्रत्यारोपण सर्जन और समाजसेवी राहुल जिंदल को 13 नवंबर को वर्जीनिया में अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) एक कार्यक्रम में इस पुरस्कार से सम्मानित करेगा।

यह पुरस्कार अन्य देशों से जाकर अमेरिका में बसने एवं अमेरिकी नागरिकता प्राप्त करने वाले लोगों को दिया जाता है जिन्होंने अपने समुदाय एवं अपने नए देश (जिस देश की उन्होंने नागरिकता ग्रहण की और वहां बस गए) के लिए योगदान दिया है। जिंदल को हाल में इंटरनेशनल लीडरशिप फाउंडेशन ने लीडरशिप अवार्ड से सम्मानित किया था। उन्हें हाल में कमिशनर ऑफ सर्विस एंड वालंटीयरिज्म नियुक्त किया गया था।

वर्तमान में वाल्टर रीड नेशनल मिल्रिटी मेडिकल सेंटर में स्टॉफ ट्रांसप्लांट सर्जन और यूनिफॉम्र्ड सर्विसेज यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज में प्रोफेसर ऑफ सर्जरी के पद पर तैनात जिंदल, जॉर्ज वाशिंगटन यूनिवर्सिटी में क्लीनिकल प्रोफेसर भी हैं। जिंदल ने इलाहाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज से एमडी की डिग्री हासिल की और फिर ब्रिटेन में पढ़ाई की जहां उन्हें रॉयल कॉलेज ऑफ एडिनबर्ग से एफआरसीएस की फैलोशिप मिली। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 9, 2013, 10:33

comments powered by Disqus