Last Updated: Thursday, March 27, 2014, 18:59
लंदन : ब्रिटेन की विदेश नीति के बारे में एक ट्विटर प्रतियोगिता में सवालों का जवाब देने पर कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के भारतीय मूल के एक एमबीए छात्र की ब्रिटिश विदेश मंत्री विदेश मंत्री विलियम हेग ने सराहना की है।
हेग ने अपने ट्विटर पर फॉलोअर से इस सवाल का जवाब देने को कहा, ‘आपके मुताबिक ब्रिटिश विदेश नीति दुनिया को सबसे बड़ा योगदान क्या कर सकती है?’ इसमें जीत हासिल करने वाली प्रविष्टि गोपाल राव की थी जिसने जवाब दिया कि ब्रिटेन की विदेश नीति को उद्यम के जरिए लड़कियों और महिलाओं को दूसरों के प्रभुत्व से मुक्त करना चाहिए। राव ने कल विदेश मंत्रालय में हेग से मुलाकात की और ‘यौन हिंसा की रोकथाम पहल’ पर चर्चा की जिसे 29 मई 2012 में शुरू किया गया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 27, 2014, 18:59