Last Updated: Thursday, January 30, 2014, 10:16

लंदन: लंदन में चल रहे आतंकवाद-निरोधी अभियान के तहत ब्रिटेन में भारतीय मूल की एक महिला बैंकर को गिरफ्तार किया गया ।
मेट्रोपॉलिटन पुलिस के काउंटर टेररिज्म कमांड द्वारा रविवार को महिला बैंकर कुंतल पटेल के पूर्वी लंदन स्थित आवास पर छापा मारा गया था । उसे तभी गिरफ्तार किया गया । वह बार्कलेज बैंक में काम करती है । कुंतल पूर्वी लंदन के टेम्स मजिस्ट्रेट पीठ में शामिल मजिस्ट्रेट मीना पटेल की बेटी हैं । (एजेंसी)
First Published: Thursday, January 30, 2014, 08:24