भारतीय वैज्ञानिक ने जीती ब्रिटिश फेलोशिप

भारतीय वैज्ञानिक ने जीती ब्रिटिश फेलोशिप

लंदन : ब्रिटेन में एक भारतीय वैज्ञानिक को 1,068,000 पाउंड की प्रतिष्ठित फेलोशिप मिली है। यह फेलोशिप इंजीनियरिंग एवं भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में अनुसंधान को वित्तीय सहायता देने वाली शीर्ष ब्रिटिश एजेंसी ने दी है।

ग्लासगोव विश्वविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक एंड नैनो स्केल इंजीनियरिंग संभाग में वरिष्ठ व्याख्याता रविंदर दाहिया 10 ब्रिटिश विश्वविद्यालयों में से चुने गए आठ प्रमुख अध्येताओं में से एक हैं जिन्हें `इंजीनियरिंग फैलोशिप फॉर ग्रोथ` दिया जाएगा। यह फैलोशिप इंजीनियरिंग एंड फिजिकल साइंस रिसर्च काउंसिल (ईपीएसआरसी) द्वारा दिया जाएगा।

इपीएसआरसी एक ब्रिटिश रिसर्च काउंसिल है जो विश्वविद्यालयों में इंजीनियरिंग एवं भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में अनुसंधान एवं स्नातकोत्तर करने के लिए सरकारी सहायता मुहैया कराती है।

नई दिल्ली के नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एनएसआईटी) में व्याख्याता रह चुके दहिया को अगले पांच वर्षो तक रोबोटिक्स स्ट्रीम के क्षेत्र में अनुसंधान जारी रखने के लिए फेलोशिप से नवाजा गया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 3, 2014, 23:39

comments powered by Disqus