Last Updated: Sunday, May 25, 2014, 09:16
मनीला : फिलिपीन में अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर एक भारतीय को घायल कर दिया। मिंडानाओ एक्जामिनर ने आज खबर दी है कि दक्षिण फिलिपीन के जम्बोआंगा शहर में अमनदीप कौर सिंह (28) एक स्टोर मालिक से दी हुई रकम वापस ले रहे थे, उसी दौरान अज्ञात बंदूकधारियों पर उन पर गोली चला दी। हमलावार मोटरसाइकिल पर सवार थे।
पुलिस के अनुसार सिंह को अस्पताल ले जाया जाया गया। घटनास्थल से गोली मिली है। इस हमले की वजह का पता नहीं चल पाया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 25, 2014, 09:16