भारतीय दर्जी ने लॉटरी में जीते लग्जरी कारें और 1 लाख दिरहम

भारतीय दर्जी ने लॉटरी में जीते लग्जरी कारें और 1 लाख दिरहम

दुबई : संयुक्त अरब अमीरात में रह रहे भारतीय मूल के 33 वर्षीय एक दर्जी ने यहां चल रही लॉटरी में दो लग्जरी कारें और एक लाख दिरहम जीते हैं।

महोत्सव के आयोजकों के अनुसार भारत के केरल राज्य के निवासी फसलुद्दीन ने दुबई में आयोजित एक स्पर्धा ‘दुबई शापिंग फेस्टिवल 2014’ में यह इनामी राशि और कारें जीती।

फसलुद्दीन पिछले 10 वर्षों से अपना भाग्य अजमा रहे थे। उन्होंने अपनी इस जीत का श्रेय तीन दिन पहले जन्मी अपनी पुत्री को दिया। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 6, 2014, 16:28

comments powered by Disqus