सऊदी अरब में पांच भारतीयों को जिंदा गाड़ा!

सऊदी अरब में पांच भारतीयों को जिंदा गाड़ा!

रियाद : सऊदी अरब में एक मामले में तीन लोगों ने अदालत में कबूल किया है कि उन्होंने 2010 में एक खेत में पांच भारतीय मजदूरों को यातनाएं दीं और जिंदा दफन कर दिया था।

अरब न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक कतीफ जनरल कोर्ट में तीन लोगों ने बुधवार को यह बात कबूल की। एशियाई मजदूरों के सड़े-गले शव हाल ही में सऊदी अरब स्थित पूर्वी प्रांत के कतीफ में सफवा के एक खेत में पाया गया था। इन सबकी मौत 2010 में हुई बताई जा रही है। इन हत्याओं के सिलसिले में अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

कोर्ट में घटनाक्रम की जानकारी देते हुए दोषियों में से एक ने चार साल पुरानी इस घटना के बारे में कहा कि वह शराब और नशीली दवाओं का सेवन करते हुए एक मित्र के साथ घूम रहा था तभी उसके पास रात करीब 10 बजे एक अन्य दोस्त का फोन आया जिसने तुरंत खेत पर आने के लिए कहा। इस शख्स ने कोर्ट को बताया, ‘जब हम खेत पर पहुंचे, हमने पांच मजदूर देखे जिनके हाथ सीट से बंधे थे। जब मेरे साथ वाले दोस्त ने पूछा कि इन्हें क्यों बांधा गया है तो मेजबान दोस्त ने कहा कि इनमें से एक ने उसके प्रायोजक की बेटी और अन्य महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया।’

इसके बाद उसने कहा कि हम लोगों ने उन्हें उनके पहचान पत्रों के साथ ही जिंदा दफन कर दिया। सुबह नमाज का वक्त होने के कारण मैं मेरा दोस्त खेत से चले गए जबकि मेजबान दोस्त अकेला वहीं था। अली हबीब नाम के शख्स को इस इलाके की खुदाई के वक्त पीड़ितों के कंकाल मिले हैं। (एजेंसियां)

First Published: Saturday, March 1, 2014, 11:25

comments powered by Disqus