Last Updated: Friday, May 2, 2014, 15:48
न्यूयॉर्क : नए, मौलिक और सामाजिक प्रभाव छोड़ने वाले उद्यम को पुरस्कार देने के लिए हावर्ड बिजनेस स्कूल द्वारा आयोजित एक प्रतियोगिता के विजेताओं में चार भारतीय शामिल हैं। इन उद्यमों की संकल्पना अमेरिकी संस्थानों के छात्रों और पुराने छात्रों द्वारा बनाई गई थी।
तीन लाख डॉलर के इस पुरस्कार के ‘सोशल एंटरप्राइज’ वर्ग में हावर्ड की एमबीए की छात्रा अमृता सहगल को उनके उद्यम ‘साथी’ के लिए पुरस्कार मिला है। इसे उन्होंने ओरेकल में इंजीनियर क्रिस्टीन कागेत्सु के साथ बनाया है। साथी ग्रामीण भारत में महिलाओं के लिए केले के पेड़ के फाइबर से बने सस्ते सैनेटरी पैड उपलब्ध करवाती है।
सहगल और कागेत्सु दोनों ने एमआईटी से इंजीनियरिंग की है और इन्हें इस प्रतियोगिता में 50 हजार डॉलर का पुरस्कार मिला है। साथी को दर्शकों के मतदान के बाद ऑडियंस च्वाइस अवॉर्ड भी दिया गया।
बिजनेस ट्रैक वर्ग में सौरभ महाजन, मार्केला सेपोन और जेस बेक द्वारा शुरू किए गए उद्यम ‘अल्फ्रेड’ को 50 हजार डॉलर का पुरस्कार मिला। अल्फ्रेड ऐसी सेवा है, जिसका इस्तेमाल लोग ड्राईक्लीनिंग, घर की सफाई, बर्तनों की सफाई जैसे कामों में कर सकते हैं।
इसके अलावा सोशल एंटरप्राइज वर्ग में एमबीए छात्रा मीरा मेहता और माइक लॉरेंस का उद्यम ‘टोमेटो जोस’ रनर अप रहा। यह एक टमाटर के प्रोसेसिंग की कंपनी है जो नाइजीरिया के छोटे किसानों को टमाटर उगाने और उनका पेस्ट बनाने में मदद करती है।
बिजनेस वर्ग में एमबीए छात्र प्रीतार कुमार के ‘बूया फिटनेस’ को 25 हजार नकद और रनर अप का पुरस्कार मिला। यह मांग के आधार पर बनाया जाने वाला वीडियो प्लेटफार्म है जो इंडस्ट्री के सर्वश्रेष्ठ बुटीक जिम और प्रशिक्षिकों के अभ्यास का वीडियो तैयार करता है। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 2, 2014, 15:48