Last Updated: Tuesday, May 20, 2014, 16:20

नई दिल्ली : भारतीय विमानन क्षेत्र में बजट एयरलाइन इंडिगो ने अपना दबदबा बरकरार रखा है। इस साल अप्रैल में इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी 30 प्रतिशत से अधिक रही। इस दौरान, सभी भारतीय विमानन कंपनियों ने 53.18 लाख यात्रियों को विमान यात्रा कराई, जबकि मार्च में 52.88 लाख यात्रियों ने भारतीय विमानन कंपनियों के विमानों से यात्रा की थी।
अप्रैल में, इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी 31.6 प्रतिशत रही, जबकि 21.8 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ जेट एयरवेज जेटलाइट दूसरे पायदान पर रही और 18.3 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी के साथ एयर इंडिया तीसरे पायदान पर रही।
स्पाइसजेट 17.9 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ चौथे पायदान पर रही, जबकि गोएयर की बाजार हिस्सेदारी 9.5 प्रतिशत रही। जनवरी-अप्रैल के बीच सभी घरेलू विमानन कंपनियों के विमानों से कुल 206.99 लाख यात्रियों ने यात्रा की, जबकि बीते साल की इसी अवधि में 202.90 लाख यात्रियों ने हवाई यात्रा की थी।
बीते माह, इंडिगो के विमानों से सबसे अधिक 16.8 लाख यात्रियों ने यात्रा की, बाकी जेट एयरवेज, जेटलाइट के विमानों से 11.62 लाख, एयर इंडिया (घरेलू) के विमानों से 9.74 लाख, स्पाइसजेट के विमानों से 9.5 लाख, गोएयर के विमानों से 5.07 लाख और एयरकोस्टा के विमानों से 45,000 यात्रियों ने हवाई सैर की। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 20, 2014, 16:20