जलवायु परिवर्तन के प्रभावों पर बातचीत के लिए अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन शुरू

जलवायु परिवर्तन के प्रभावों पर बातचीत के लिए अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन शुरू

काठमांडो : हिन्दूकुश हिमालय क्षेत्र में जलवायु परिवर्तन के कारण हो रहे हादसों और उनसे निपटने के तरीकों पर बातचीत करने के लिए भारत सहित 16 देशों के प्रतिनिधियों ने मंगलवार से शुरू अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लिया।

‘‘क्रायोस्फेयर ऑल हिन्दूकुश हिमालय : स्टेट ऑफ नॉलेज’’ शीषर्क वाला तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन और हिन्दूकुश हिमालय क्रायोस्फेयर डाटा शेयरिंग कार्यशाला आज यहां शुरू हुई।

सम्मेलन को संबोधित करते हुए ‘इंटरनेशनल सेन्टर फॉर इंटिग्रेटेड माउंटेन डेवलपमेंट’ (आईसीआईएमओडी) के महानिदेशक डेविड मोल्डेन ने कहा कि यह सम्मेलन ज्ञान और सूचनाओं को साझा कर पर्वतीय क्षेत्रों में जलवायु परिवर्तन के प्रभावों से निपटने के लिए नीतियां बनाने में मदद करेगा।

काठमांडो स्थित अमेरिकी दूतावास के निदेशक एरी नाथन ने इस मुद्दे को नीतिगत स्तर पर हल करने की बात करते हुए पर्वतीय क्षेत्रों में जीवन पर जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने पर जोर दिया। नेपाल, भारत, बांग्लादेश और चीन सहित 16 देशों से आए 140 प्रतिनिधि इस सम्मेलन और कार्यशाला में भाग ले रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 13, 2014, 19:53

comments powered by Disqus