Last Updated: Friday, November 15, 2013, 13:48
लदंन : जाने माने प्रवासी भारतीय उद्योगपति एवं शिक्षाविद् लॉर्ड स्वराज पॉल को उद्योग, शिक्षा और परोपकार के क्षेत्रों में उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए ‘दशक के अंतरराष्ट्रीय भारतीय’ (इंटरनेशनल इंडियन आफ द डिकेड) पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
ब्रिटेन में भारत के कार्यवाहक उच्चायुक्त वीरेंद्र पॉल ने स्वराज पॉल को यह पुरस्कार यहां से प्रकाशित होने वाली मासिक पत्रिका ‘इंडिया लिंक इंटरनेशनल’ की 20वीं वषर्गांठ के मौके पर प्रदान किया। प्रशस्ति पत्र के अनुसार लॉर्ड पॉल द्वारा स्थापित ब्रिटेन की इस्पात और इंजीनियरिंग बहुराष्ट्रीय कंपनी कैपैरो ने पूरे विश्व, मुख्य तौर पर ब्रिटेन, अमेरिका और भारत में करीब 10 हजार लोगों को रोजगार दिया है।
प्रशस्ति पत्र में कहा गया है कि लाइफ पीयर यानी हाउस आफ लार्ड्स के सदस्य बनाये गए लॉर्ड पॉल ने वर्ष 1994 में लंदन चिड़ियाघर को बंद होने से बचाने के लिए 10 लाख पाउंड दिये थे। वह वर्ष 2008 में हाउस आफ लॉर्डस के भारतीय मूल के पहले डिप्टी स्पीकर बने और वर्ष 2009 में उन्हें प्रिवी काउंसिल के लिए नियुक्त किया गया। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 15, 2013, 13:48