पैंट के पिछले जेब में फटा आईफोन, झुलस गई लड़की

पैंट के पिछले जेब में फटा आईफोन, झुलस गई लड़की

न्यूयॉर्क : अमेरिका में एक आठ साल की छात्रा अपनी पैंट के पिछले हिस्से में जेब में रखे आईफोन में विस्फोट होने के कारण झुलस गई है। घटना के समय वह कक्षा में थी। जेब में रखे आईफोन में से जलने की बदबू आने लगी और उसमें विस्फोट हो गया। छात्रा की जंघा और आसपास का हिस्सा झुलस गया है।

माइने के केनबंक्स में मिडल स्कूल की छात्रा का अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रिंसीपल जैफरी रोडमैन के हवाले से न्यूयार्क डेली न्यूज ने बताया कि जब छात्रा ने कहा कि उसकी पैंट जल रही है तो कक्षा को खाली करा लिया गया। छात्रा नीचे झुक गयी और कुछ फटने की आवाज हुई। रोडमैन ने बताया कि छात्र जल्दी से भागे और उसकी पैंट उतारी। इस घटना के कारणों की जांच की जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 3, 2014, 18:06

comments powered by Disqus