Last Updated: Wednesday, October 16, 2013, 08:46
जिनेवा : ईरान ने आज कहा कि उसने अपने परमाणु अभियान को लेकर दुनिया के देशों के साथ एक दशक से बने गतिरोध की स्थिति को समाप्त करने के लिए एक संभावित सफल प्रस्ताव पेश किया है जिसमें सभी पक्षों ने नये सिरे से बातचीत के सकारात्मक माहौल का स्वागत किया है।
ईरान के दल ने कहा कि उसे उन देशों के साथ विवाद पर बातचीत करने की दिशा में आगे बढ़ने की योजना पर अच्छी प्रतिक्रिया मिली है जो तेहरान के परमाणु कार्यक्रम में परमाणु बम बनाने की गुप्त योजना की आशंका जताते हैं। ईरान इस तरह के दावों को खारिज करता है।
बातचीत से जुड़े ईरान के एक सूत्र ने जिनेवा में बातचीत के पहले दिन के बाद कहा, ‘‘बातचीत के सत्र में ईरान के प्रस्ताव के तकनीकी पहलुओं पर ध्यान दिया गया। कई सवाल रखे गये।’’ उन्होंने कहा कि माहौल सकारात्मक था।
वरिष्ठ ईरानी वार्ताकार अब्बास अराकची ने कहा, हमने जो प्रस्ताव रखा है उसमें सफलता दिलाने की क्षमता है। अधिकारियों ने कहा कि यूरोपीय संघ विदेश नीति प्रमुख कैथरीन आशटन को बातचीत के पहले दिन शाम को ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ से आमने सामने मुलाकात करनी थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 16, 2013, 08:46