Last Updated: Sunday, February 9, 2014, 08:45
तेहरान : ईरान के एक वरिष्ठ नौसैन्य कमांडर ने कहा है कि उनका देश पहली बार अमेरिकी समुद्री सीमा के करीब अटलांटिक सागर में कई युद्धपोतों को भेज रहा है।
इरना समाचार एजेंसी ने ईरान के उत्तरी नेवी फ्लीट कमांडर एडमिरल अफशिन रेयाजी हदाद के हवाले से कहा है कि दक्षिण अफ्रीका के निकट से इन पोतों की यात्रा शुरू हो चुकी है।
ईरानी अधिकारियों ने पिछले महीने कहा था कि यह तीन महीने का अभियान होगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 9, 2014, 08:45