Last Updated: Sunday, December 15, 2013, 16:26
तेहरान : वर्तमान प्रतिबंधों का उल्लंघन करने वाली कंपनियों को अमेरिका द्वारा निशाना बनाने के विरोध में विशेषज्ञ स्तरीय वार्ता से हटने के बाद ईरान के विदेश मंत्री ने कहा है कि उनका देश विश्व शक्तियों के साथ परमाणु वार्ता जारी रखेगा।
विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने आज सुबह फेसबुक पर यह टिप्पणी की। उन्होंने ईरान के विशेषज्ञ स्तरीय वार्ता से हटने के लिए अमेरिका की ‘अनुचित कार्रवाई’ को जिम्मेदार ठहराया।
जरीफ ने कहा कि हम जिनेवा वार्ता जारी रखेंगे। हम किसी भी अनुचित कार्रवाई पर उचित, उददेश्यपूर्ण एवं जरूरी प्रतिक्रिया देंगे। उन्होंने कहा कि वार्ता और किसी निष्कर्ष पर पहुंचना मुश्किल काम है और इसमें उतार चढाव आता है। हमें पहले दिन से इसकी आशंका थी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 15, 2013, 16:26