Last Updated: Tuesday, June 10, 2014, 09:19
तेहरान : ईरान के मुख्य वार्ताकार अब्बास अराकची ने कहा है कि अमेरिका के साथ पहले दिन जिनेवा में हुई परमाणु वार्ता रचनात्मक रही।
समाचार एजेंसी अन्सा के अनुसार अराकची ने कहा, अमेरिका के साथ बातचीत सकारात्मक माहौल में हुई और यह रचनात्मक थी। उन्होंने कहा, बातचीत कल स्थानीय समयानुसार सुबह नौ बजे फिर से आरंभ होगी।
अमेरिका और ईरान के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच दो दिनों की वार्ता आरंभ हुई है। इसका मकसद ईरान के विवादास्पद परमाणु कार्यक्रम को लेकर सहमति का रास्ता तलाशना है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 10, 2014, 09:19