मिसाइल कार्यक्रम पर बातचीत नहीं करेगा ईरान

मिसाइल कार्यक्रम पर बातचीत नहीं करेगा ईरान

तेहरान : ईरान के उप विदेश मंत्री ने सोमवार को प्रकाशित हुए बयानों में कहा कि ईरान विश्व शक्तियों के साथ परमाणु वार्ता में अपने बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम पर चर्चा नहीं करेगा।

विदेश मंत्री और परमाणु वार्ता में ईरान के शीर्ष वार्ताकार अब्बास अराकची का यह बयान ऐसे समय में आया है जब इसके एक हफ्ते बाद ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर एक व्यापक समझौते पर बातचीत बहाल होनी है।

मीडिया में आई खबरों के अनुसार अराकची ने कहा कि ईरान के रक्षा संबंधी मुद्दों पर बातचीत नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम वार्ता में परमाणु कार्यक्रम के अलावा किसी और मुद्दे पर चर्चा नहीं करेंगे। अमेरिका की शीर्ष वार्ताकार वेंडी शरमैन ने पिछले हफ्ते अमेरिकी सीनेट में कहा था कि व्यापक समझौते में ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम पर चर्चा की जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 10, 2014, 16:54

comments powered by Disqus