Last Updated: Saturday, May 24, 2014, 14:33

तेहरान : ईरानी अभिनेत्री लीला हटामी ने कान फिल्म महोत्सव के अध्यक्ष के गाल को चूमने के लिए माफी मांगी है। अभिनेत्री की इस हरकत ने इस्लामिक गणतंत्र में प्राधिकारियों को क्रोधित कर दिया था। यह खबर सरकारी समाचार समिति आईआरएनए ने रिपोर्ट की है।
अभिनेत्री ने कल ईरानी सिनेमा संगठन को लिखे पत्र में कहा है, मैं कुछ लोगों भी भावनाओं को चोट पहुंचाने के लिए माफी मांगती हूं। इस पत्र को आईआरएनए ने उद्धृत किया है।
उन्होंने लोगों के बीच व्यवहार के इस्लामिक कानूनों के प्रति अपनी आस्था को रेखांकित किया है। लेकिन महोत्सव के अध्यक्ष गिल्लेस जैकब (83) की उम्र के कारण ‘उक्त नियम को भूल गईं।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, May 24, 2014, 09:12