Last Updated: Sunday, May 18, 2014, 19:39
तेहरान : ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जव्वाद जरीफ ने आज कहा कि इस सप्ताह चौथे चरण की जटिल बातचीत के बावजूद विश्व की प्रमुख ताकतों के साथ परमाणु समझौता अब भी संभव है।
जरीफ ने ट्विटर पर कहा, समझौता संभव है। परंतु भ्रम की स्थिति का खत्म होना जरूरी है। साल 2005 की तरह इस बार मौका जाया नहीं जाना चाहिए। ईरान ने विश्व के छह प्रमुख देशों ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, रूस, अमेरिका और जर्मनी के साथ चौथे दौर की बातचीत की, हालांकि इसमें कोई ठोस प्रगति नहीं हुई।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, May 18, 2014, 19:39