Last Updated: Wednesday, February 5, 2014, 23:20
बगदाद : प्रमुख सरकारी कार्यालयों वाले इलाके ‘ग्रीन जोन’ के पास और विदेश मंत्रालय के सामने हुए तीन विस्फोटों सहित आज हुए विभिन्न बम विस्फोटों में 33 लोगों की मौत हो गई। आज सुबह व्यस्त घंटों में संसद, प्रधानमंत्री के आवास और अमेरिका तथा ब्रिटिश दूतावासों वाले ‘ग्रीन जोन’ परिसर में विस्फोट हुए और एक आत्मघाती हमलावर ने हमला किया। सुरक्षा अधिकारियों और मेडिकल सूत्र ने कहा कि विस्फोटों में 25 लोगों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गये ।
एक हमला विदेश मंत्रालय के सामने हुआ लेकिन इसके कारणों को लेकर अलग अलग बातें आई हैं । दो सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट कार में रखे बम के फटने से हुआ जबकि गवाहों ने कहा कि एक आत्मघाती हमलावर ने हमला किया। एक आत्मघाती हमलावर ने एक रेस्तरां को भी निशाना बनाया और विस्फोटकों से लदे एक वाहन से एक बाजार में विस्फोट किया गया। ये दोनों इलाके ग्रीन जोन के पास हैं। मध्य बगदाद के हैफा मार्ग पर एक राकेट से हमला किया गया जिसमें पांच लोग घायल हो गये। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 5, 2014, 20:26