Last Updated: Monday, May 19, 2014, 22:14
बगदाद : इराक के प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी ने चुनाव में सबसे अधिक सीटें जीती हैं, हालांकि वह अब भी बहुमत के आंकड़े थोड़ा दूर है। मुखर विरोध के बावजदू उनका इस पद पर फिर से आसीन होना लगभग तय माना जा रहा है।
चुनाव आयोग की ओर से जारी नतीजों के अनुसार मलिकी के ‘स्टेट ऑफ लॉ’ गठबंधन को 328 सदस्यीय संसद में 92 सीटें हासिल हुई हैं तथा प्रधानमंत्री को खुद 721,000 निजी मत हासिल हुए हैं।
मलिकी अब भी बहुमत से दूर हैं और ऐसे में उन्हें अपने विरोधियों का समर्थन हासिल करना होगा। उनके कुछ विरोधियों ने तो उनका साथ देने से साफ इंकार किया है। मलिकी के गठबंधन को बगदाद में ही 30 सीटें मिली हैं। उनके ज्यादातर विरोधी 19 से 29 सीटों के बीच ही सिमट गए हैं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, May 19, 2014, 22:14