इराक में आत्मघाती हमला, 33 लोगों की मौत

इराक में आत्मघाती हमला, 33 लोगों की मौत

इराक में आत्मघाती हमला,  33 लोगों की मौतबगदाद: इराक के विभिन्न हिस्सों में हुये आत्मघाती और अन्य हमलों में कम से 33 लोगों की मौत हो गयी और लगभग 80 से अधिक लोग घायल हो गये हैं। अधिकारियों ने बताया कि इस महीने के अंत में होने वाले महत्वपूर्ण संसदीय चुनाव से पहले देश में हो हिंसा की घटनाओं की श्रृंखला में ये हमले ताजा कड़ी हैं।

पिछले एक साल में जितनी हिंसा हुयी है वह 2008 के बाद से कभी नहीं हुयी थी। आत्मघाती हमला और बमबारी की घटनाओं में हुयी बढ़ोतरी शिया नेतृत्व वाली सरकार के समक्ष बहुत बड़ी चुनौती बन गयी है क्योंकि अमेरिकी सेना के 2011 में वापस जाने के बाद से इराक में पहली बार 30 अप्रैल को मतदान होने वाला है।

सुवायराह कस्बे में हमलावर विस्फोटों से लदी कार लेकर पुलिस चौकी में घुस गया जिसमें पांच पुलिसकर्मियों सहित कुल 12 लोगों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि बगदाद के दक्षिण में स्थित सुवायराह में विस्फोट हुआ जिसमें 19 लोग घायल हो गये।

पास के मैदाइन कस्बे में एक अन्य आत्मघाती कार हमलावर ने अपने वाहन से सेना की एक चौकी पर टक्कर मारी जिससे तीन सैनिकों और दो नागरिकों की मौत हो गई। इस हमले में 12 अन्य लोग घायल हो गये। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 22, 2014, 08:20

comments powered by Disqus