इराक: कैफे में आत्मघाती धमाके से 35 की मौत । Iraq: suicide blast in Cafe, 35 people killed

इराक: कैफे में आत्मघाती धमाके से 35 की मौत

बगदाद : इराक की राजधानी में रविवार रात एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक लदी कार में धमाका कर दिया जिसमें 35 लोगों की मौत हो गयी। देश के अन्य हिस्सों में भी हिंसा की घटना में करीब 10 लोग मारे गये।

अधिकारियों ने बताया कि प्रमुख शिया अमील पड़ोस में बने इस कैफे में घटना के समय काफी ग्राहक मौजूद थे। यह कैफे और समीप की जूस की दुकान युवाओं में समय बिताने के लिए मशहूर जगह थी। इराकी अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट में 35 लोग मारे गये और 45 घायल हो गए। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 21, 2013, 09:50

comments powered by Disqus