Last Updated: Monday, January 20, 2014, 21:32
बगदाद : मध्य इराक में हुए कई बम विस्फोटों में आज 28 लोगों की मौत हो गई। वहीं, अलकायदा से जुड़े लड़ाकों ने राजधानी पर धावा बोलने के लिए पिछले महीने कब्जा किए एक शहर में पर्याप्त मात्रा में हथियार जमा किया है।
विस्फोटों में मुख्य रूप से बाजारों और अदालत की इमारतों को निशाना बनाया गया। इराकी बलों द्वारा अलकायदा और इससे जुड़े आतंकवादियों के खिलाफ अभियान चलाए जाने के बीच ये विस्फोट हुए हैं।
दिसंबर महीने से इराक अलकायदा की शाखा ‘इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड लेवैंट’ ने रमादी के कुछ हिस्सों पर कब्जा कर रखा है जो अनंबर प्रांत की राजधानी है। उन्होंने पास के फलुजा शहर पर भी नियंत्रण स्थापित कर लिया है।
उप गृहमंत्री अदनान अल असादी ने अपने संबोधन में कहा है कि फलुजा में भारी मात्रा में और अत्याधुनिक हथियार जमा किए गए हैं जो बगदाद पर कब्जा करने के लिए पर्याप्त है। इराकी सुरक्षा बल रमादी में आतंकवादियों से भीषण संघर्ष कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 20, 2014, 21:09