बगदाद के पास मिले अपहृत 18 लोगों के शव

बगदाद के पास मिले अपहृत 18 लोगों के शव

बगदाद : इराक में सेना की वर्दी पहने कुछ लोगों के एक समूह द्वारा कुछ घंटे पहले अपहृत 18 लोगों के शव आज राजधानी बगदाद से मिले। दो पुलिस अधिकारियों और एक चिकित्सा सूत्र ने बताया कि मिले सभी शवों के सिर और छाती पर गोलियों के निशान है। ये शव तरमियाह नगर के पास एक कृषि भूमि में मिले।

मृतकों में दो कबायली प्रमुख, चार पुलिसकर्मी और सेना का एक मेजर शामिल है। सेना की वर्दी पहले और सैन्य वाहन जैसे लग रहे वाहन में सवार अपहरणकर्ता ने पीड़ितों के परिवार से कहा था कि वे कई जांचों में संदिग्ध हैं और उन्हें पूछताछ के लिए ले जाया जा रहा है। सूत्रों ने बताया कि उनके शव बाद में कुछ घंटे बाद मिले। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 29, 2013, 16:28

comments powered by Disqus