शिनजियांग के इस्लामी आतंकवादी बड़ी चुनौती: चीन

शिनजियांग के इस्लामी आतंकवादी बड़ी चुनौती: चीन

बीजिंग : चीन ने सोमवार को कहा कि अशांत शिनजियांग प्रांत में सक्रिय इस्लामी आतंकवादी ‘‘वास्तविक खतरा’’ हैं और उसने अन्य देशों के साथ आतंक निरोधक सहयोग बढ़ाने का संकल्प लिया।

अलकायदा समर्थित संगठन ‘द ईस्ट तुरस्तान इस्लामिक मूवमेंट’ (ईटीआईएम) मुस्लिम बहुल उईगुर शिनजियांग को चीन से अलग करने की लड़ाई लड़ रहा है।

चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग से संवाददाताओं से कहा, ‘ईटीआईएम शिनजियांग सहित चीन के कुछ क्षेत्रों के लिए वास्तविक खतरा है। इसने चीन के अंदर आतंकवादी गतिविधियों से जान माल की बड़ी हानि की है।’ वह दो दिन पहले शिनजियांग में हुए ताजा हमले से जुड़े सवालों पर जवाब दे रही थीं। इस हमले में गैस सिलेंडरों सहित अन्य सामानों से लैस आतंकवादियों ने पुलिस काफिले पर हमला करके 15 लोगों की हत्या कर दी जिसमें तीन आत्मघाती बम हमलावर शामिल हैं।

हुआ ने कहा कि ईटीआईएम इंटरनेट की मदद से ‘अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी बलों’ के साथ गठजोड़ कर रहा है। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 17, 2014, 19:58

comments powered by Disqus