ईरान के साथ परमाणु समझौता ‘ऐतिहासिक भूल’: इजराइल

ईरान के साथ परमाणु समझौता ‘ऐतिहासिक भूल’: इजराइल

यरूशलम : ईरान और दुनिया की पांच प्रमुख शक्तियों के बीच तेहरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर हुए समझौते को इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक ‘ऐतिहासिक भूल’ करार देते हुए कहा कि इससे ईरान को परमाणु बम हासिल करने की दिशा में एक अहम कदम उठाने की इजाजत मिल गई है। इस समझौते की अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा सराहना किए जाने के उलट नेतन्याहू ने कहा कि इसके परिणामस्वरूप दुनिया और अधिक खतरे में पड़ गई है।

नेतन्याहू ने साप्ताहिक कैबिनेट बैठक में अपने सहकर्मियों को संबोधित करते हुए यह दावा किया। ओबामा ने इस समझौते को कहीं अधिक सुरक्षित विश्व की ओर एक नयी राह का खुलना कहा है। नेतन्याहू ने कहा, जिनीवा में बीती रात जो समझौता हुआ वह कोई ऐतिहासिक समझौता नहीं है यह एक ऐतिहासिक भूल है।

उन्होंने कहा, इजराइल ईरान के विनाश के लिए प्रतिबद्ध है और इजराइल का किसी खतरे से अपना बचाव करने का अधिकार और दायित्व है। उन्होंने कहा, इजराइल का प्रधानमंत्री होने के नाते मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि इजराइल ईरान को सैन्य परमाणु क्षमता हासिल नहीं करने देगा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 24, 2013, 18:35

comments powered by Disqus