Last Updated: Monday, December 16, 2013, 22:57

यरूशलम : लेबनान और इजरायल के बीच उस वक्त तनातनी पैदा हो गई जब लेबनानी सेना के एक निशानेबाज ने एक इजरायली सैनिक की हत्या कर दी। इस पर जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायल ने दो लेबनानी सैनिकों को मार दिया।
लेबनान में तैनात संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल की एक सैन्य चौकी से कुछ दूरी पर इजरायली सैनिक को मारा गया।
इजरायली रक्षा बल ने कहा कि इजरायली सैनिक शिलोमी कोहेन (31) की एक लेबनानी सैनिक ने हत्या कर दी। अब तक की जानकारी के अनुसार इस घटना में शिया छापामार संगठन हिजबुल्ला का कोई हाथ नहीं लगता है। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 16, 2013, 22:57