इजरायल ने 26 फलस्तीनी कैदियों को किया रिहा । Israel has released 26 Palestinian prisoners

इजरायल ने 26 फलस्तीनी कैदियों को किया रिहा

इजरायल ने 26 फलस्तीनी कैदियों को किया रिहा ओफेरप्रिजन (इजरायल) : अमेरिका द्वारा समर्थित शांति वार्ता के बीच इजरायल ने फलस्तीन के 26 कैदियों को रिहा कर दिया है। दोनों जगहों से संवाददाताओं ने बताया कि रात में एक बजे के बाद यरूशलम के नजदीक पश्चिमी तट से 21 कैदियों का एक समूह ओफेर जेल से रवाना हो गया और बाद में अन्य पांच गाजा पट्टी पहुंच गए।

ये कैदी ओफेर जेल से काले शीशों वाली दो मिनी बसों में रवाना हुए और कुछ ही दूरी पर उन्हें पश्चिमी तट के इलाके में बैतुनिया में छोड़ दिया गया जहां उनका जोरशोर से आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 30, 2013, 09:45

comments powered by Disqus