Last Updated: Thursday, March 20, 2014, 13:54
यरुशलम : ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों पर 2014 में एकपक्षीय संभावित हमले को लेकर इजरायल ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री मोशे यालोन ने सेना को संभावित हमले की तैयारी करते रहने के आदेश दिए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ईरान पर संभावित हमले की तैयारी के लिए इस साल इजरायल के रक्षा बलों के लिए 3.5 अरब डॉलर का आवंटन किया है, जो इसके कुल बजट का पांचवां हिस्सा है।
इजरायल के कुछ सांसदों ने देश के एक प्रमुख समाचार पत्र से नाम न जाहिर करने की शर्त पर कहा कि रक्षा बलों के लिए उक्त राशि का आवंटन इस साल जनवरी और फरवरी में शीर्ष अधिकारियों द्वारा संभावित हमले का खाका एक बैठक में संयुक्त समिति को बताए जाने के आधार पर किया गया है।
सांसदों के अनुसार, बैठक में मौजूद उनके कुछ सहकर्मियों ने जब यह पूछा कि ईरान और दुनिया की छह महाशक्तियों के बीच पिछले साल नवंबर में हुए समझौते के बाद भी क्या ईरान पर हमले की तैयारी में अरबों डॉलर झोंकना सही है, अधिकारियों ने कहा कि सेना को नेतन्याहू और यालोन की ओर से ईरान पर स्वतंत्र संभावित हमले की तैयारी जारी रखने के स्पष्ट निर्देश मिले हैं। इसका ईरान के विवादित परमाणु कार्यक्रम के शांतिपूर्ण समाधान के लिए जारी कूटनीतिक प्रयासों से कोई लेना देना नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 20, 2014, 13:54