इजरायल ने रिहा किए 26 फिलीस्तीनी कैदी

इजरायल ने रिहा किए 26 फिलीस्तीनी कैदी

जेरूसलम : इजराइल ने सीधी वार्ता के लिए अमेरिकी मध्यस्थता के बीच हुए समझौते के तहत 26 फिलीस्तीनी कैदियों को रिहा कर दिया है। यह जानकारी मंगलवार को प्रसारित खबर से सामने आई है। कैदियों की रिहाई के बाद वेस्ट बैंक और गाजा में लोगों की भीड़ ने उनका स्वागत किया।

इजराइल ने इस रिहाई को शनिवार को मंजूरी दे दी थी। इन कैदियों पर 1993 ओस्लो समझौता से पूर्व हत्या या हत्या की कोशिश का मामला दर्ज था और उन्हें 19 से 28 साल की कैद दी गई थी। फिलीस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास रामल्ला में अपने मुख्यालय में कैदियों के स्वागत का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने इससे पहले अगस्त और अक्टूबर महीने में 52 कैदियों की रिहाई की सराहना की थी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 31, 2013, 09:49

comments powered by Disqus